हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में कथित रूप से “बाबरी मस्जिद” नाम से मस्जिद की नींव रखे जाने की घटना पर कड़ा विरोध जताया है। संगठन ने इसे सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाला कदम बताया है।
संघ का कहना है कि 6 दिसंबर देश के इतिहास में अत्यंत संवेदनशील दिन है और इस दिन का चयन कर इस प्रकार की गतिविधि करना धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास है। इसी के विरोध में संघ ने बीएचयू गेट, वाराणसी पर पुतला दहन व धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है।हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में संबंधित नेताओं के खिलाफ सख्त व निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और कानून के दायरे में रहकर किया जाए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, जिला मंत्री सोमनाथ व गौतम पटेल, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार मौर्य, विशाल गुप्ता, जिला सेवक सतीश कुमार मौर्या सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.jpeg)
