लखनऊ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुलु मॉल का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है। यह कदम करीब 27 करोड़ रुपये के आयकर बकाया का भुगतान नहीं किए जाने पर उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान कर देनदारी और वित्तीय लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेजों की गहन समीक्षा की गई, जिसमें कर से संबंधित अनियमितताओं के संकेत मिले हैं।
आयकर विभाग का कहना है कि बकाया कर राशि को लेकर कंपनी को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद तय समयसीमा के भीतर भुगतान नहीं किया गया। इसी के चलते आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए बैंक खाता फ्रीज किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, कर निर्धारण और वसूली की प्रक्रिया के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रह सकती है।
बैंक खाता फ्रीज होने के बाद कंपनी के सभी वित्तीय लेनदेन पर आयकर विभाग की सीधी निगरानी रहेगी। इसके साथ ही विभाग यह भी जांच कर रहा है कि बकाया कर के अलावा किसी अन्य वित्तीय अनियमितता का दायरा कितना व्यापक है।फिलहाल आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद लुलु मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

.jpeg)
