सुसुवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में मालवीय जयंती और अटल बिहारी वाजपेयी जयंती 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपप्रबंध प्रवीण राय और प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय ने दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ किया।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों के आदर्श और जीवन मूल्य हमें देशभक्ति और सेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि देश का सशक्त भविष्य तभी सुनिश्चित होगा जब हर नागरिक देशहित को सर्वोपरि रखे और बच्चों को इसके लिए जागरूक किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में बच्चों ने मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और योगदान पर भाषण प्रस्तुत किए। विशेष रूप से शिवांश (कक्षा 6 ब) ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिरूप के रूप में कविता प्रस्तुत की। इसके अलावा कृतार्थ, प्रगुण, दीपिका, निकुंज, मनी और अंश तरंग ने भी कविता और भाषण के माध्यम से अपने विचार साझा किए।मंच संचालन शिक्षा की पूर्णिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता और उत्साह ने महापुरुषों के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को और बढ़ाया।

.jpeg)
