कमिश्नरेट वाराणसी के थाना लंका पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी में संलिप्त तीन अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार गोवंश (02 गाय व 02 बछड़े) तथा एक पिकअप वाहन और एक महिन्द्रा स्कॉर्पियो बरामद की है।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के निर्देशन में लंका पुलिस टीम ने लोटूबीर अंडरपास से आगे मलहिया की ओर सर्विस लेन के पास से अभियुक्तों को पकड़ा।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे गोवंश को बिहार ले जाकर अवैध वध हेतु बेचने की योजना बना रहे थे। अभिषेक यादव और विजय यादव स्कॉर्पियो से आगे-आगे रेकी करते थे, जबकि पिकअप में गोवंश लदे होते थे। तस्करी से उन्हें मोटी रकम मिलती थी।इस संबंध में थाना लंका पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य जनपदों में भी गौ तस्करी, पशु क्रूरता एवं अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। मामले की विवेचना उ0नि0 बैंकी प्रसाद द्वारा की जा रही है।

.jpeg)
