भाजपा नेत्री शालिनी यादव द्वारा कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए आरोपों के विरोध में जिला एवं महानगर महिला कांग्रेस कमेटी ने पराड़कर भवन, मैदागिन में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुराधा यादव और महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने की। महिला कांग्रेस की ओर से कहा गया कि शालिनी यादव के आरोप झूठे और तथ्यहीन हैं तथा उनका उद्देश्य केवल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र और वाराणसी महानगर अध्यक्ष की छवि को धूमिल करना है।
नेत्रियों ने आरोप लगाया कि जिस फ्लैट से पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा था, वही फ्लैट पहले शालिनी यादव के निष्पक्ष भारत दूत अखबार का कार्यालय था, ऐसे में अब फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर पल्ला झाड़ने का प्रयास भ्रामक है। उन्होंने प्रश्न किया कि यदि फ्लैट अरुण यादव के नाम है, तो पति-पत्नी के साझा अधिकार और जिम्मेदारियाँ कैसे समाप्त हो जाती हैं, और क्या आठ माह तक चल रहे रैकेट की जानकारी फ्लैट मालिक को नहीं थी? महिला कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस पहले ही शालिनी यादव को निष्कासित कर चुकी है और अब भाजपा नेत्री ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। अंत में महिला कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, फ्लैट के स्वामित्व एवं संचालन की जांच तथा अरुण यादव और शालिनी यादव पर कानूनन कार्रवाई की मांग की। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष अनुराधा यादव, महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा और पूर्व पीसीसी सदस्य पूनम कुंडू मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

