समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय, ललिता सिनेमा भेलूपुर में महानगर इकाई की ओर से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महानगर के फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों, दक्षिणी, उत्तरी और कैंट विधानसभा के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में भरे गए फॉर्म, कटे हुए नामों और अभी भी छूटे मतदाताओं की वार्डवार सूची प्रस्तुत की।मुख्य अतिथि राम अचल राजभर ने निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची में जिन कमियों की पहचान हुई है, उन्हें जल्द ही जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखा जाएगा ताकि आवश्यक निर्देश जारी कराए जा सकें।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने की, जबकि संचालन महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने किया। अंत में मीडिया प्रभारी राम जी यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे - मनोज राय धूपचंदी, प्रदीप जायसवाल, किशन दीक्षित, अशफाक अहमद डब्लू, पूजा यादव, डॉ. अजय चौरसिया, डॉ. बहादुर यादव, डॉ. सूबेदार सिंह, डॉ. ओ.पी., इस्तकबाल कुरैशी, लालू यादव, जितेंद्र यादव, जियालाल राजभर, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष संगीता पटेल, दिलशाद अहमद डील्लू, जाहिद नासिर, अखिलेश गुप्ता, अजहर अली सिद्दीकी, अमन यादव, अजय चौधरी, रजत कुमार, गामा पहलवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता।बैठक में मतदाता सूची सुधार अभियान को और तेज करने पर जोर दिया गया।

