महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एलएलएम छात्र गौरव कुमार पटेल और उनके साथ बैठे अन्य छात्रों पर पिस्टल तानने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान चंदौली निवासी आलोक उपाध्याय के रूप में हुई है, जो साल 2018 में JHV माल में हुए दिनदहाड़े डबल मर्डर का भी आरोपी रह चुका है।सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि घटना सेंट्रल लाइब्रेरी के साइकिल स्टैंड पर हुई, जहां पांच छात्र बैठे थे।
तभी तीन एलएलबी पासआउट पूर्व छात्र आए और जूनियर्स को धमकाते हुए तमंचा ताने। आरोपियों ने हवा में फायरिंग भी की, लेकिन कोई चोट नहीं आई।पीड़ित गौरव कुमार ने बताया कि आरोपियों में मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय और अंकित दुबे शामिल थे। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन आरोपियों ने कहा कि यह शिवम तिवारी ने भेजा है।
पुलिस ने तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आलोक उपाध्याय को बुधवार को सिगरा इलाके से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आलोक शातिर किस्म का आरोपी है और उस पर गैंगस्टर की धाराएं भी लगाई गई हैं।
Tags
Trending


.jpeg)