गोमती ज़ोन कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत थाना फूलपुर पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स भी बरामद किए हैं।पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार, थाना फूलपुर पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय सनोहर, निवासी ग्राम फूलपुर, थाना फूलपुर, उम्र लगभग 30 वर्ष तथा अनीश कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी फूलपुर, थाना फूलपुर, उम्र लगभग 21 वर्ष को गिरफ्तार किया।पूछताछ एवं अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 61 यू 4830 के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए। बरामद वाहन के संबंध में चालान एप के माध्यम से जांच करने पर वाहन स्वामी का नाम विजय शंकर पुत्र शिवमूरत राम, निवासी मिर्जापुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर पाया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने करीब दो से तीन माह पूर्व जनपद गाजीपुर से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी। कुछ दिन वाहन चलाने के बाद उन्होंने मोटरसाइकिल के पार्ट-पुर्जों को अलग-अलग कर अपने-अपने घरों में छिपा दिया था, जिन्हें वे बेचने की तैयारी में थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 429/2025, धारा 317(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

.jpeg)
