भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर इतिहास रच दिया है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ISRO ने अपने भारी-भरकम रॉकेट LVM3 के जरिए अमेरिकी कंपनी का अत्याधुनिक संचार उपग्रह ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।
इस मिशन के तहत ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित किया गया। यह सैटेलाइट अगली पीढ़ी की अंतरिक्ष तकनीक पर आधारित है और इसे वैश्विक स्तर पर संचार सेवाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।अमेरिकी कंपनी द्वारा विकसित ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ सैटेलाइट का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में सीधे स्मार्टफोन तक 4G और 5G हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराना है। इससे दूर-दराज और नेटवर्क से वंचित क्षेत्रों में भी बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी।
इस सफल प्रक्षेपण के साथ ISRO ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष बाजार में अपनी विश्वसनीयता और तकनीकी क्षमता को साबित किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह मिशन भारत के लिए वैश्विक कमर्शियल लॉन्च सेवाओं के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलने वाला साबित होगा।

.jpeg)
