ट्रैफिक पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने यातायात, सुरक्षा, पार्किंग और अवैध गतिविधियों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं से पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया।
व्यापारियों ने एपी मेडिकल क्षेत्र में बाइक चालकों द्वारा श्रद्धालुओं से अवैध वसूली, लोहता क्षेत्र में पाइपलाइन लीकेज से जलभराव, चोलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त की कमी, निजी कॉलोनियों में अव्यवस्थित पार्किंग, नाबालिग ऑटो-टोटो चालकों पर रोक, प्रेशर हॉर्न व साइलेंसर पर कार्रवाई, दोपहिया वाहनों से भारी सामान ढोने, अवैध होटल संचालन, ऑनलाइन जुए, गौ-तस्करी और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग रखी।
इसके साथ ही गौदोलिया–मैदागिन मार्ग पर चारपहिया वाहनों पर प्रतिबंध, बाजार क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग, टूरिस्ट बसों से जाम की समस्या, अवैध सब्जी मंडियों, सिंधौरा बाजार की समस्याओं और पुलिस-व्यापारी समन्वय बैठकों को पुनः शुरू करने का मुद्दा भी उठाया गया।पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों व थाना स्तर पर समन्वय कर चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था और यातायात सुधार में व्यापारियों का सहयोग आवश्यक है और पुलिस हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

.jpeg)
