बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और हत्याओं के विरोध में वाराणसी में समाजसेवी संगठन महावीर सेना के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और पुतला दहन किया।
प्रदर्शन की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से हुई, जो इंग्लिशिया लाइन चौराहा होते हुए मलदहिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। मलदहिया चौराहे पर बांग्लादेश सरकार के मुखिया यूनुस का पुतला दहन किया गया, जिसे प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से चप्पलों और जूतों से पीटते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन में शामिल सनातन प्रेमियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में सख्त रुख अपनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।यह धरना-प्रदर्शन महावीर सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

.jpeg)
