प्रयागराज से सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पति से कथित विवाद को लेकर बनाई गई इस रील के बाद महिला अचानक सुर्खियों में आ गईं। अब पूरे मामले पर रीलबाज महिला ने खुलकर अपनी बात रखी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पति से उनका किसी भी तरह का कोई गंभीर झगड़ा नहीं हुआ था और न ही उनके वैवाहिक जीवन में कोई तनाव है।महिला ने बताया कि रील उस समय बनाई गई थी, जब वह गुस्से में थीं। उन्होंने कहा, “हर इंसान को कभी-कभी गुस्सा आता है। उस वक्त मैंने बिना ज्यादा सोचे रील बना दी। मेरा इरादा किसी को बदनाम करने या गलत संदेश देने का नहीं था।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो को लेकर जो बातें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं, वे सच्चाई से काफी दूर हैं। महिला के अनुसार, “लोगों ने अपने-अपने तरीके से कहानी बना ली, जबकि हकीकत यह है कि मेरे पति और मेरे बीच सब कुछ सामान्य है।”इंटरव्यू में महिला ने यह भी स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर पहचान बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “आज के समय में हर कोई फेमस होना चाहता है, मैं भी चाहती हूं। रील बनाना मेरा शौक है और मैं इसी के जरिए आगे बढ़ना चाहती हूं।”
महिला के वायरल होने के बाद परिवार और रिश्तेदारों पर भी असर पड़ा। उन्होंने कहा कि शुरुआत में परिवार को चिंता हुई, लेकिन बाद में सब कुछ साफ हो गया। परिवार की ओर से भी यह कहा गया है कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और मामला बेवजह तूल पकड़ गया।इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सोशल मीडिया की ताकत और उसके दुष्प्रभावों को सामने ला दिया है। कुछ सेकंड की रील किस तरह किसी की निजी जिंदगी को सार्वजनिक बहस का मुद्दा बना सकती है, यह मामला उसका उदाहरण बन गया है।फिलहाल रीलबाज महिला का कहना है कि वह आगे सोच-समझकर कंटेंट बनाएंगी और चाहती हैं कि लोग उनकी बात को सही संदर्भ में समझें, न कि अफवाहों के आधार पर।

.jpeg)
