उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है। परिवार में भरोसे का फायदा उठाते हुए एक भाभी ने अपनी ननद को ‘सरप्राइज’ देने का झांसा दिया। मुस्कान के साथ उसे कमरे में ले जाया गया, आंखों पर पट्टी बांधी गई और फिर अचानक भाभी ने चाकू और लोहे के तवे से सिर पर ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा वार कर दिए।
हमले की क्रूरता इतनी ज्यादा थी कि ननद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़े तो आरोपी भाभी मौके से भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल पीड़िता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद और आपसी रंजिश चल रही थी, जो इस खौफनाक वारदात की वजह बनी।पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग हैरान हैं कि कैसे एक भाभी इतनी बेरहमी से रिश्ते का कत्ल कर सकती है।

.jpeg)
