कोडिन कफ सिरप प्रकरण में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल द्वारा वायरल किए गए वीडियो ने सियासत और तेज कर दी है। वीडियो में सपा सुप्रीमो पर किए गए जुबानी हमले का जवाब देते हुए सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आरोपी को खुली चुनौती दी है।आशुतोष सिन्हा ने कहा, “वह भाग क्यों रहा है और छुपा क्यों है? अगर वह खुद को भगवान करपात्री का बेटा बता रहा है, तो सामने आकर सच बताए।”सपा एमएलसी ने यूपी में बढ़ते अपराधों पर भी योगी सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम चरम पर है और हाल ही में चंदौली में एक दवा व्यापारी की हत्या बताती है कि कहीं न कहीं वह भी किसी सिंडिकेट से जुड़ा रहा होगा, जिससे यह घटना हुई।सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “गरीबों को एनकाउंटर में मारा जा रहा है और उनके घरों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। बीजेपी सरकार का बुलडोज़र गरीबों के खिलाफ तो चलता है, लेकिन बड़े अपराधियों पर नहीं।”उन्होंने आगे कहा कि, “बाबा का बुलडोज़र चलाने वाले लोग खुद कोडिन कफ सिरप पीकर नशे में हो गए हैं, उनको यह भी नहीं पता कि बुलडोज़र कहाँ चलाना चाहिए।”आशुतोष सिन्हा ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उनका कहना है, “चाहे आरोपी जौनपुर, गाजीपुर या बनारस कहीं का भी हो—बुलडोज़र उनके घर पर चलना चाहिए। इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।”

