वाराणसी के कमिश्नरेट के गोमती ज़ोन अंतर्गत थाना सिंधोरा पुलिस ने एक गंभीर प्रकरण में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रैक्टर से कुचलकर घायल करने और बाद में मृत्यु कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी आज 05 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर मवइया स्कूल के पास से की गई।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदुम्न चौबे उर्फ ईलू चौबे, पुत्र योगेन्द्र नाथ चौबे, निवासी ग्राम रूपचन्दपुर, थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 209/2025, धारा 115(2)/352/351(2)/281/125(a)/125(b) एवं धारा 105 बीएनएस के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मामले की शुरुआत 01 दिसंबर 2025 को हुई, जब वादी विरेंद्र कुमार चौबे ने थाना सिंधोरा पर एक लिखित तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए।वादी के अनुसार, 24 नवंबर 2025 की रात्रि लगभग 10 बजे, अभियुक्त प्रदुम्न चौबे एवं प्रदीप चौबे ट्रैक्टर लेकर उनके घर पहुँचे। वहाँ उन्होंने कथित तौर पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।आरोप यह भी है कि दोनों अभियुक्तों ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में घर के बाहर घुमाना शुरू कर दिया। इसी दौरान वादी की भाभी कलावती देवी को ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर लगी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि उनके दाहिने पैर और कुल्हे में गहरी चोटें आ गईं।घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिंधोरा पुलिस ने कार्रवाई तेज की और सुराग जुटाकर मुख्य अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन के निर्देशन में आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।सोशल मीडिया सेल ने बताया कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।

