6 दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर दालमंडी–हड़हा सराय में बाजार रहा बंद

शनिवार, 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी पर शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों—दालमंडी और हड़हा सराय—में लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया। स्थानीय व्यापारियों ने सामूहिक रूप से अपनी दुकानें बंद रखकर इस दिन के प्रति संवेदना और विरोध प्रकट किया।सुबह से ही इलाके में अधिकतर दुकानें बंद रहीं। बंद के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

स्थानीय लोगों का कहना था कि यह कदम 6 दिसंबर 1992 को हुई घटना के प्रति अपने भाव व्यक्त करने और आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया।क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी, ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे। अधिकारियों ने गश्त कर हालात का जायजा लिया और पूरे क्षेत्र में अमन-चैन बरकरार रहा।व्यापारियों के अनुसार, यह बंद स्वैच्छिक था और सभी ने मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से इसमें भागीदारी निभाई।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post