स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, जगतगंज वाराणसी का वार्षिकोत्सव ‘किसलय’नागरी नाटक मंडली में बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद जी तथा मुख्य अतिथि पद्मश्री सितारवादक पं. शिवनाथ मिश्र जी द्वारा स्वामी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत अतिथियों को बैज एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के स्वागत में अध्यापिका प्रियंका सिंह ने स्वागत भाषण दिया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के पारंपरिक कुलगीत–नृत्य से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने विद्यालय की गौरवमयी संस्कृति और ज्ञान परंपरा को सुंदर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ने सत्र 2024–25 की विद्यालयीय उपलब्धियों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।छोटे बच्चों द्वारा ‘गणेश वंदना’, ‘जंगल सफारी’ जैसे आकर्षक और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
अनुपयोगी वस्तुओं से बने परिधानों के माध्यम से विद्यार्थियों ने रैम्प वॉक कर पर्यावरण संरक्षण और वस्तुओं के सदुपयोग का संदेश दिया। इसके साथ ही अरेबिक, साउथ इंडियन और पपेट डांस ने विभिन्न संस्कृतियों की छटा बिखेरी।शांति का संदेश देने वाला ‘एंजल डांस’, ‘स्नो-व्हाइट’ तथा ‘नारी सशक्तिकरण’ पर आधारित नृत्य-नाटिका दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित करती रही। विद्यार्थियों ने नृत्य के साथ-साथ सुर और संगीत की अनूठी प्रस्तुतियाँ भी दीं।महादेव की नगरी वाराणसी में छात्रों ने महादेव नृत्य प्रस्तुत कर पूरे सभागार को शिवमय कर दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने जीवन के सुख-दुःख एवं आशा–निराशा के भावों का समन्वय करते हुए एक हृदयस्पर्शी प्रस्तुति दी, जो जीवन में सकारात्मक रहने का संदेश देती थी।मुख्य अतिथि पं. शिवनाथ मिश्र ने बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ खेल, कला और बच्चों की रुचियों के अनुरूप उनकी सृजनात्मक क्षमता को निखारना अत्यंत आवश्यक है, और विद्यालय इस दिशा में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।कार्यक्रम में सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य—सी.एस. सिंह (गढ़वाघाट), डॉ. ए.के. चौबे (बनपुरवा), एस.के. चौबे (चूर्क एवं महाविद्यालय), नीरज श्रीवास्तव (घोरावल), रचना अग्रवाल (जगतगंज) एवं को-ऑर्डिनेटर बीना उपाध्याय सहित समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन को-ऑर्डिनेटर बीना उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र अनंत दीक्षित एवं छात्रा गौरी कुशवाहा ने किया।

