डोमरी, पड़ाव स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में दोनों महान विभूतियों के चित्र पर श्रीमती किरण शर्मा एवं श्री संतोष कुमार तिवारी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला।
जयंती समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत एवं भाषण प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा क्रिसमस डे की आकर्षक और मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने खूब सराहा।कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री नेहा सोनी ने किया। विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर श्री अनूप विश्वकर्मा, श्री हरेंद्र पाण्डेय, श्रीमती विनीता मिश्रा, श्रीमती सुमन कुशवाहा, श्री सैय्यद, श्री आशुतोष मिश्रा, श्रीमती जूली विश्वकर्मा, श्रीमती सविता सारस्वत, श्रीमती अन्तरा सरकार, श्रीमती डॉली पटेल, श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय, श्रीमती शालिनी, सुश्री अरीबा, श्रीमती रीचा त्रिपाठी, सुश्री निकिता एवं श्रीमती शशी पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

.jpeg)
