बेनियाबाग स्थित राजनारायण जी की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी आंदोलन में राजनारायण जी की ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता विजय नारायण सिंह ने कहा कि भारत में आंदोलन के महानायक राजनारायण सिंह जी के नेतृत्व में अंग्रेजों को देश से भगा दिया गया, लेकिन आज भी भारत से अंग्रेजी भाषा नहीं जा सकी है।
उन्होंने कहा कि जब तक अंग्रेजी भाषा के वर्चस्व को समाप्त करने के लिए जन आंदोलन नहीं होगा, तब तक राजनारायण जी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती।विजय नारायण सिंह ने आमजन से आह्वान किया कि देश में भारतीय भाषाओं को सम्मान और प्राथमिकता दिलाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि यही राजनारायण जी के विचारों और संघर्षों के प्रति सच्चा सम्मान होगा।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र सिंह (एमएलसी), किसान नेता राजेंद्र चौधरी, अशोक पाण्डेय, जया देवी, प्रो. अनिल उपाध्याय, राधेश्याम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। सभी ने राजनारायण जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।कार्यक्रम का संचालन दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। अंत में उपस्थित लोगों ने राजनारायण जी के विचारों को आगे बढ़ाने और समाजवादी मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लिया।

.jpeg)
