आगरा में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एसएन मेडिकल कॉलेज के थर्ड ईयर MBBS के दो छात्रों की मौत हो गई। हादसा फ्लाईओवर से उतरते समय हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी वाहन की हल्की टक्कर के कारण बाइक बेकाबू हुई और हादसा हो गया।मृतकों की पहचान तनिष्क गर्ग (22) निवासी हरदोई और सिद्ध अग्रवाल (22) निवासी विमल वाटिका, कमला नगर (आगरा) के रूप में हुई।
दोनों ने वर्ष 2022 में MBBS में एडमिशन लिया था और बीते रात अपने दोस्त से मिलकर वापस लौट रहे थे।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्र करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। सिर डिवाइडर से टकराने से हेलमेट फट गया और दोनों सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे। चश्मदीदों के अनुसार, दोनों युवक करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बाद में राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया।हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र और स्थानीय लोग शोक में डूबे हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

