रांची में खेले गए मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने स्पष्ट कहा कि अब उनका पूरा फोकस सिर्फ वनडे क्रिकेट पर। कोहली पहले ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन हाल की टेस्ट सीरीज में भारत की 0-2 से हार के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी को लेकर चर्चाएं तेज थीं। रांची टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद कोहली ने इन अटकलों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उनके बयान के बाद जब रिपोर्टर्स ने पूछा कि क्या वे अगले वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे, तो टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा—"जब वे इतनी अद्भुत फॉर्म में हैं, तो ऐसे सवाल उठाने की जरूरत ही क्या है?"मैं मानसिक रूप से मजबूत हूं — कोहली मैच के बाद बातचीत में कोहली ने कहा कि उनकी तैयारी ज्यादातर मानसिक होती है। उन्होंने बताया कि जब तक शरीर फिट है और मन तैयार है, तब तक वे प्रदर्शन देने में सक्षम हैं। कोहली ने कहा—"मैं अपनी तैयारी को हमेशा मानसिक रूप से मजबूत करके करता हूं। जब शरीर साथ देता है और मानसिक रूप से आप संतुलित होते हैं, तभी आप टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं।"कोहली के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल वे अपनी ऊर्जा वनडे क्रिकेट पर केंद्रित कर चुके हैं। टीम मैनेजमेंट और फैंस भी उनकी फॉर्म को देखते हुए उनसे बड़े टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

