थाना चोलापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैथोर में मिली अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी को चोलापुर पुलिस व एसओजी वाराणसी की संयुक्त टीम ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मफलर, सीमेंटेड ईंट, एक मोबाइल फोन व ऑटो बरामद किया गया है। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं गंभीर मामलों के त्वरित अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर व एसओजी की संयुक्त टीम ने सफल अनावरण किया।बीते 21 दिसंबर को ग्राम कैथोर में 25–30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर थाना चोलापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। शव का सिर ईंट/पत्थर से कुचला हुआ था। जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध प्रदीप मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा को 22 दिसंबर को सुबह 11:10 बजे महमूदपुर मोड़ से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में लक्ष्मी मिश्रा से हुई थी। उसे पत्नी के किसी अन्य से संबंध होने का शक था, जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था। इसी रंजिश में उसने पत्नी की हत्या की योजना बनाई। 19 दिसंबर की रात ऑटो से पत्नी को दानगंज होते हुए कैथोर की ओर ले गया। सुनसान स्थान पर मफलर से गला घोंटकर हत्या की और पहचान छिपाने के लिए ईंट से चेहरे को कुचल दिया। शव को सूखे बाजरे के ढेर में छिपाकर फरार हो गया।

.jpeg)
