उत्तर प्रदेश के चर्चित माखी रेप कांड की पीड़िता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके पति को नौकरी से निकाल दिया गया। पीड़िता का कहना है कि पति की नौकरी जाने से परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी डर बना हुआ है। पीड़िता ने कहा कि उनके पति दिल्ली की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे।
23 दिसंबर को कोर्ट से जमानत का आदेश आने के बाद ही कंपनी ने उनके पति को नौकरी से निकाल दिया। पीड़िता के अनुसार, अब परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें कैसे पूरी होंगी, यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।एनबीटी ऑनलाइन से टेलीफोन पर बातचीत में पीड़िता ने कहा कि उनकी शादी वर्ष 2023 में हुई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि जमानत मिलने के बाद ही हालात ऐसे बन गए हैं कि उनके परिवार पर दबाव और डर का माहौल है। पीड़िता ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सिर्फ जमानत मिलने पर उनके पति की नौकरी चली गई, तो अगर आरोपी जेल से बाहर आ गए तो स्थिति और कितनी भयावह हो सकती है।पीड़िता का कहना है कि वह और उनके बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि परिवार को आर्थिक और सामाजिक रूप से टूटने से बचाने के लिए तत्काल मदद की जरूरत हैं।

.jpeg)
