डर्बी शायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद ‘जादूगर’ के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 79वीं पुण्यतिथि राज नारायण पार्क, बेनियाबाग मैदान स्थित महात्मा गांधी जी के चबूतरे पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दीपक जलाकर एवं श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को शत-शत नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शकील अहमद ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी।उन्होंने सरकार से मांग की कि 30 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए तथा पूरे देश में पहले की तरह सायरन बजाने की परंपरा फिर से शुरू की जानी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी को इस ऐतिहासिक दिन का महत्व समझ में आ सके।शकील अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने आज़ादी के संघर्ष के दौरान पूरे देश को एक सूत्र में बांधा और लगभग 190 वर्षों की गुलामी के बाद भारत को स्वतंत्रता दिलाई।
ऐसे महापुरुष को दिलों में बसाकर रखना ही सच्चा देशप्रेम है।उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 1948 में इसी गांधी चबूतरे पर बनारस की जनता ने महात्मा गांधी जी के अंतिम दर्शन किए थे, जहां लाल बहादुर शास्त्री, पंडित कमला पति त्रिपाठी, डॉ. संपूर्णानंद सहित कई महान हस्तियां मौजूद थीं। दर्शन के उपरांत अस्थि विसर्जन हरिश्चंद्र घाट पर किया गया था।कार्यक्रम में प्रमोद वर्मा, सुजीत पाठक, मोहम्मद इस्लाम, जावेद हुसैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

.jpeg)
