वाराणसी में चौबेपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रिंग रोड के पास शुक्रवार को एक युवक का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सड़क से करीब 800 मीटर दूर शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
सूचना पर चांदपुर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान कादीपुर खुर्द निवासी अशोक (पुत्र नाखडू) के रूप में की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। अशोक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। शव की स्थिति को देखते हुए मौत के कारणों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।चौकी इंचार्ज रोशन राय ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

.jpeg)
