वाराणसी लिटफेस्ट की निर्णायक मंडली की एक महत्वपूर्ण बैठक सनबीम स्कूल, लहरतारा स्थित प्रेक्षागृह में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में लिटफेस्ट से जुड़े प्रमुख आयोजकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों के साथ-साथ शहर के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान आगामी तीन दिवसीय इस वृहद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। विभिन्न साहित्यिक सत्रों, प्रतियोगिताओं, अतिथियों की सहभागिता, मंच संचालन, मीडिया समन्वय तथा व्यवस्थागत पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।आयोजन को सुचारु, प्रभावी एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के दायित्व तय किए गए और संबंधित सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सभी उपस्थित सदस्यों ने आयोजन को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए।
बैठक में दीपक मधोक, बृजेश सिंह, अमित शेवरामनी, अशोक कपूर, धवल प्रकाश, डॉ. आशीष कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार, खालिद अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, अपर्णा सिंह, शुभाशीष चटैर्जी, गौतम कुमार, रमा रमन, रितिका उपाध्याय और विनोद कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

.jpeg)
