वाराणसी। शहर के काजी सराय इलाके में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं, हालांकि दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खो बैठी। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिलवाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया। घायल दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Tags
Trending

.jpeg)
