वाराणसी। शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने चार महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसा वाराणसी के एक व्यस्त इलाके में हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रही महिलाओं से टकरा गया। हादसे में चारों महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चालक से पूछताछ की जा रही है, वहीं हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Trending

.jpeg)
