मिर्जापुर से चावल लादकर रायबरेली जा रहे एक ट्रक में भदोही जिले के एक प्रमुख मार्ग पर अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय ट्रक तेज लपटों की चपेट में आ गया, जिससे कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन धू-धू कर जलने लगा। आग की चपेट में आने से ट्रक में लदे करीब 10 टन चावल पूरी तरह जलकर राख हो गए, साथ ही वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक से अचानक धुआं उठता देख चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर तुरंत छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक ट्रक और उसमें लदा पूरा माल जल चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी माना जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए यातायात को सामान्य कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

.jpeg)
