मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और लेखिका ट्विंकल खन्ना की शादी की सालगिरह पर एक बार फिर अक्षय ने अपने मज़ेदार अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया। इस खास मौके पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना का एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने अपनी सासू मां की कही एक पुरानी बात का ज़िक्र किया।
अक्षय कुमार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मेरी सास झूठ नहीं बोलती…” और इसके बाद ट्विंकल की मज़ेदार हरकतों का ज़िक्र करते हुए अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर हल्का-फुल्का तंज कसा। वीडियो में ट्विंकल खन्ना अपने चिर-परिचित मज़ाकिया अंदाज़ में नज़र आ रही हैं, जिसे देख फैंस भी हंसी नहीं रोक पाए।
अक्षय का यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस और सेलेब्स दोनों ही कमेंट सेक्शन में कपल को सालगिरह की बधाइयां देते नज़र आए। किसी ने दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ

.jpeg)
