मनरेगा बचाओ महासंग्राम के तहत जनचौपाल व कंबल वितरण, 300 जरूरतमंदों को मिली राहत

महानगर युवा कांग्रेस, वाराणसी के तत्वावधान में “मनरेगा बचाओ महासंग्राम” अभियान के क्रम में पंचायत भवन, छित्तूपुर (बीएचयू) में जनचौपाल एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा की वर्तमान स्थिति, मजदूरों के अधिकारों और उनसे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कड़ाके की ठंड को देखते हुए 300 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस विशाल सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सिद्धार्थ केशरी ने किया तथा अध्यक्षता महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंचल शर्मा ने की।

प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस विशाल सिंह ने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण जनता की जीवनरेखा है, लेकिन मौजूदा सरकार लगातार इसके बजट में कटौती कर मजदूरों के अधिकारों को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस मनरेगा को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंचल शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मनरेगा केवल रोजगार योजना नहीं है, बल्कि यह गरीब परिवारों के सम्मान और आत्मनिर्भरता का माध्यम है। युवा कांग्रेस जन-जन तक पहुंचकर मनरेगा बचाने का संदेश दे रही है और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

कार्यक्रम संयोजक प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सिद्धार्थ केशरी ने कहा कि जनचौपाल के माध्यम से मजदूरों की समस्याओं को सीधे सुना गया और उनके समाधान को लेकर ठोस चर्चा की गई। कंबल वितरण के जरिए ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है, यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।कार्यक्रम का संचालन वाराणसी युवा कांग्रेस प्रभारी माधव कृष्णा ने किया, जबकि सह प्रभारी अर्शिया ख़ान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में  प्रदेश महासचिव ओम शुक्ला, प्रदेश महासचिव अरुणेश सिंह, प्रभारी माधव कृष्णा, अर्शिया ख़ान, प्रदेश सचिव कुंवर यादव, रोहित दुबे, धीरज सोनकर, मो. जिशान, बृजेश यादव, अंजनी सिंह, जमाल अहमद सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।जनचौपाल में मजदूरों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post