कानपुर के बर्रा क्षेत्र में शराब ठेके के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, महिलाओं ने की हटाने की मांग

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित गुलाबी बिल्डिंग के पास संचालित इंग्लिश कंपोजिट और देसी शराब ठेके के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ठेके के सामने बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने एकत्र होकर जोरदार नारेबाजी की और शराब ठेका हटाने की मांग की।स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे शराब ठेका होने के कारण यहां दिनभर नशेबाजों का जमावड़ा लगा रहता है।

नशे की हालत में लोग अक्सर हंगामा करते हैं, जिससे राहगीरों और आसपास के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस और संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि शराबियों की वजह से उनका और उनकी बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बेटियां भय के कारण अकेले बाहर निकलने से डरती हैं। आए दिन नशेबाजों द्वारा छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे पूरे इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शराब ठेके को जल्द से जल्द किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post