लखनऊ हाईकोर्ट परिसर में बिना अनुमति एक अधिवक्ता के चेंबर पर दबिश देकर गिरफ्तारी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। काकोरी थाना क्षेत्र से जुड़े इस प्रकरण में दो दरोगा और एक सिपाही के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित पुलिसकर्मियों ने न्यायालय परिसर में निर्धारित प्रक्रिया और अनुमति के बिना कार्रवाई की, जिसे गंभीर अनुशासनहीनता और न्यायिक मर्यादा का उल्लंघन माना गया। इस मामले के सामने आने के बाद अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की।मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और विभागीय जांच के आदेश दिए।
प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर संबंधित दरोगाओं और सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया।पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस कार्रवाई को न्यायालय की गरिमा और अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।

.jpeg)
