कुरुक्षेत्र। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज (21 जनवरी) हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कुरुक्षेत्र स्थित पंजाबी धर्मशाला में आयोजित ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत चल रहे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा।इस प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी हरियाणा और उत्तराखंड के कांग्रेस जिला अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे।
बैठक के दौरान संगठन की मौजूदा स्थिति, जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने, आगामी चुनावों की रणनीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। खास बात यह है कि राहुल गांधी जिला अध्यक्षों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे, जिसे पार्टी नेतृत्व संगठन से भावनात्मक जुड़ाव मजबूत करने की पहल के रूप में देख रहा है।कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य पार्टी के ढांचे को नए सिरे से खड़ा करना, सक्रिय कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी देना और बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाना है।
राहुल गांधी इस अभियान के जरिए जमीनी फीडबैक लेकर भविष्य की राजनीतिक दिशा तय करना चाहते हैं।राहुल गांधी का यह हरियाणा दौरा राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल के चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव और मजबूती की लगातार चर्चा चल रही है। उनके इस दौरे से प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

.jpeg)
