नई दिल्ली। देशभर में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश के बाद 2 से 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, जिससे जनजीवन और अधिक प्रभावित हो सकता है।उत्तर भारत के 26 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर सुबह और देर रात यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
दृश्यता कम रहने के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 24 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाओं (30 से 50 किमी प्रति घंटा) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 24 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 22 से 26 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते सड़क मार्गों के बाधित होने और ठंड बढ़ने की आशंका है। दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आईएमडी के अनुसार, अगले 48 घंटों में राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर रखें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

.jpeg)
