राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन टिकरी स्थित मंगलम वाटिका में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित रहे, जबकि जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्या की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत लाभार्थियों एवं अतिथियों के स्वागत के लिए पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण से की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थियों को संबोधित किया गया।यह शिविर सी.आर.सी. वाराणसी (भारत सरकार) तथा प्रधानमंत्री दिव्यांग सहायता केंद्र (पीएमडीके), वाराणसी द्वारा दिव्य समाज एवं महिला एवं दिव्यांग उत्थान सेवा ट्रस्ट, वाराणसी के सहयोग से आयोजित किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ।
Tags
Trending

.jpeg)
