सिगरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर सिगरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध शराब नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।सिगरा थाना पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Tags
Trending

.jpeg)
