ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ 40 दिनों के भीतर अपने हिंदू होने का प्रमाण दें, अन्यथा यह माना जाएगा कि उन्होंने केवल दिखावे के लिए गेरुआ वस्त्र धारण कर रखा है।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने स्पष्ट रूप से मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार गाय को ‘गोमाता’ घोषित करे।
उनका कहना है कि यदि सरकार वास्तव में हिंदू मूल्यों और परंपराओं के प्रति प्रतिबद्ध है, तो उसे इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।उन्होंने कहा,“जो व्यक्ति स्वयं को हिंदू बताता है और सत्ता में है, उसका पहला कर्तव्य गौमाता की रक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना होना चाहिए। यदि 40 दिन में यह निर्णय नहीं लिया गया, तो जनता समझ जाएगी कि सब कुछ केवल राजनीतिक दिखावा है।”
शंकराचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि हिंदुत्व के नाम पर सत्ता में आने के बाद भी सरकार जमीनी स्तर पर अपेक्षित फैसले नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि केवल भाषणों और कपड़ों से हिंदू होने का प्रमाण नहीं दिया जा सकता।इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे योगी सरकार पर बढ़ते दबाव के रूप में देखा है, जबकि भाजपा की ओर से फिलहाल इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

.jpeg)
