मकर संक्रांति के मद्देनज़र चाइनीज मांझा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा अभियान के आठवें चरण में चाइनीज मांझा का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम पियरी स्थित बरनवाल धर्मशाला के पास आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील की गई कि चाइनीज मांझा जानलेवा है और इससे पशु-पक्षियों व आम नागरिकों की जान को गंभीर खतरा होता है। वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर यदि पतंग उड़ानी है तो भारतीय मांझे का ही प्रयोग करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आए दिन चाइनीस मांझा की वजह से लोग सड़कों पर घायल हो रहे हैं और गंभीर हादसे सामने आ रहे हैं।
ऐसे में यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि चाइनीज मांझा के उपयोग को पूरी तरह बंद कराने में सहयोग करें।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने चाइनीस मांझा मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प और शपथ ली।कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज वर्मा, सुजीत पाठक, विपिन पाल, संदीप वर्मा, शकील अहमद, जादूगर विकास पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

.jpeg)
