बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रामनगर स्थित बिजली विभाग कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। धरना सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में दिया गया।बताया गया कि सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में एक मकान पर बिजली का खम्भा गिरा हुआ है, जो पिछले कई महीनों से खतरनाक स्थिति में लटका हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जर्जर खम्भे से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।धरने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द समस्या के समाधान की मांग की।
मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।इस मौके पर सपा नेता अमन यादव, महानगर अध्यक्ष, बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी (सपा) ने कहा कि यदि तय समय में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

.jpeg)
