काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपेश पाण्डेय के निधन के उपरांत उनकी स्मृति में मंगलवार को काशी पत्रकार संघ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित हुई।श्रद्धांजलि सभा में काशी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों एवं बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने सहभागिता की और दिवंगत गोपेश पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गोपेश पाण्डेय पत्रकारिता जगत का एक सशक्त और समर्पित व्यक्तित्व थे। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान की और पत्रकार हितों के लिए निरंतर संघर्ष किया।
उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।सभा के अंत में ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।काशी पत्रकार संघ के महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित पत्रकारों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

.jpeg)
