जेल में आजम खान को नहीं मिला बेड, पत्नी ने बताया—बीमारी में भी जमीन पर कट रही रात

रामपुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की हालत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जेल में मुलाकात के बाद उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने आरोप लगाया कि आजम खान को तेज सर्दी और बुखार है, इसके बावजूद उन्हें न तो बेड दिया गया है और न ही बीमारी के अनुरूप इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। उनका कहना है कि साहब को मजबूरी में जेल की जमीन पर सोना पड़ रहा है।

तंजीम फातिमा ने मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए कहा कि ठंड के मौसम में एक बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को इस तरह जमीन पर सुलाना अमानवीय है। उन्होंने बताया कि आजम खान कई गंभीर बीमारियों से पहले ही जूझ चुके हैं और ऐसे में लापरवाही उनकी सेहत के लिए खतरा बन सकती है।उन्होंने जेल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि नियमों के अनुसार बीमार कैदियों को बुनियादी सुविधाएं और इलाज मिलना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। उन्होंने यह भी दावा किया कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आजम खान की स्थिति को गंभीर बताते हुए राज्य सरकार और जेल प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सपा नेताओं का कहना है कि राजनीतिक द्वेष के चलते आजम खान को न्यूनतम मानवीय सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है।वहीं, इस पूरे मामले पर अभी तक जेल प्रशासन या जिला प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन आजम खान की सेहत और जेल में उनके साथ हो रहे व्यवहार को लेकर सवाल लगातार गहराते जा रहे हैं।अब देखना यह होगा कि इस खुलासे के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या आजम खान को इलाज व जरूरी सुविधाएं मिल पाती हैं या नहीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post