भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज पहुंचेंगे काशी

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी बुधवार शाम काशी पहुंचेंगे। वह दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आ रहे हैं, जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।अपने प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह पंकज चौधरी काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।

इसके बाद वह रोहनिया स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के जिला और महानगर स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।इसके पश्चात दोपहर करीब 12 बजे गोकुल धाम रिसॉर्ट में काशी क्षेत्र की अलग से समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होने की संभावना है।

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के मिर्जापुर स्थित आवास पर भी जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद पंकज चौधरी बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष के इस दौरे को संगठनात्मक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post