बडौदा यूपी बैंक ग्रामीण में तैनात मैनेजर नितिन नवीन पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की नजर पड़ गई है। देर रात सीबीआई की टीम ने बैंक मैनेजर नितिन नवीन के ठिकाने पर छापा मारा और करीब चार घंटे तक उनसे गहन पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई किसी वित्तीय अनियमितता या संदिग्ध लेन-देन से जुड़े मामले को लेकर की गई है। हालांकि सीबीआई की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। देर रात तक चली पूछताछ के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की।
सीबीआई की अचानक हुई इस कार्रवाई से बैंक महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय स्तर पर भी इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि जांच के दायरे में कुछ अन्य बैंककर्मी भी आ सकते हैं।फिलहाल सीबीआई की जांच जारी है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

.jpeg)
