भारत से पाकिस्तान गई पंजाबी महिला सरबजीत कौर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। सरबजीत के साथ उसके पाकिस्तानी पति नासिर हुसैन को भी हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सरबजीत कौर को अटारी बॉर्डर के रास्ते आज ही भारत डिपोर्ट किए जाने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि सरबजीत कौर 4 नवंबर 2025 को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी। इसी दौरान उसने पाकिस्तान में रहने वाले नासिर हुसैन से निकाह कर लिया। निकाह के लिए सरबजीत ने इस्लाम धर्म अपनाते हुए अपना नाम नूर हुसैन रख लिया था।मामला सामने आने के बाद दोनों को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया।
गिरफ्तारी के पीछे के कारणों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि माना जा रहा है कि वीजा शर्तों और यात्रा नियमों के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई है।इधर, भारत में इस मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और सरबजीत कौर के भारत लौटने की प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। मामले को लेकर आगे की स्थिति डिपोर्ट की प्रक्रिया और आधिकारिक पुष्टि के बाद स्पष्ट हो सकेगी।

.jpeg)
