वाराणसी की दालमंडी में चौड़ीकरण को लेकर ध्वस्तीकरण शुरू, भारी पुलिस बल तैनात

वाराणसी की दालमंडी गली के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से दिया गया अल्टीमेटम 5 जनवरी को समाप्त होने के बाद बुधवार को प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एडीएम सिटी, एसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ दालमंडी पहुंचे।


पहले चरण में तीन मकानों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इनमें से एक मकान को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने हल्का विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स को देखकर कोई बड़ा विरोध सामने नहीं आया। इससे पहले नवंबर महीने में भी छह मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है।कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर तीन थानों की पुलिस के करीब 150 जवान तैनात किए गए हैं। पूरी दालमंडी गली को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है। इसके अलावा पीएसी और पैरामिलिट्री के करीब 100 जवानों को रिजर्व में रखा गया है। किसी भी तरह की भीड़ या विरोध की स्थिति से निपटने के लिए पूरे इलाके में कड़ी निगरानी की जा रही है।

प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों ने अब तक अपनी रजिस्ट्री नहीं कराई है, उन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दालमंडी क्षेत्र में कुल 186 मकान चौड़ीकरण की जद में चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ 40 मकानों की ही रजिस्ट्री हो सकी है।नवंबर के बाद कुछ समय के लिए रुकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अब दोबारा शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चौड़ीकरण का कार्य लगातार आगे बढ़ाया जाएगा और किसी भी तरह की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post