वाराणसी की दालमंडी गली के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से दिया गया अल्टीमेटम 5 जनवरी को समाप्त होने के बाद बुधवार को प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एडीएम सिटी, एसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ दालमंडी पहुंचे।
प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों ने अब तक अपनी रजिस्ट्री नहीं कराई है, उन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दालमंडी क्षेत्र में कुल 186 मकान चौड़ीकरण की जद में चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ 40 मकानों की ही रजिस्ट्री हो सकी है।नवंबर के बाद कुछ समय के लिए रुकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अब दोबारा शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चौड़ीकरण का कार्य लगातार आगे बढ़ाया जाएगा और किसी भी तरह की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

.jpeg)
