जनपद चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी खुर्द गांव में कार सवार बदमाशों ने 42 वर्षीय किसान तेजबली चौहान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब किसान घर का सामान लेकर साइकिल से जा रहे थे। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
गोली लगते ही किसान सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी चकिया सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस को शक है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Tags
Trending
.jpeg)
.jpeg)
