धर्म और आस्था की नगरी काशी में नववर्ष के आगमन के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से पूरे दिन दर्शन का सिलसिला जारी रहा।सिगरा क्षेत्र के संतरघुवर नगर स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में नववर्ष के अवसर पर विशेष भीड़ देखी गई।
सुबह से ही भक्तों ने बाबा साईं के दर्शन कर नववर्ष की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा, जहां भक्तजन भजन-कीर्तन में भी शामिल हुए।मंदिर प्रबंधन के अनुसार नववर्ष के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा साईं के दर्शन किए।
नववर्ष की शुरुआत होने के कारण भक्तों की आस्था और अधिक प्रबल दिखाई दी। देर रात तक दर्शन-पूजन और भजन-कीर्तन का क्रम जारी रहने की संभावना है।नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की यह भीड़ काशी की धार्मिक परंपरा और आस्था की गहरी जड़ों को दर्शाती है।

.jpeg)
