उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा शुक्रवार को भारतीय मांझे से पतंग उड़ाने को लेकर जन-जागरण पखवाड़े के दूसरे चरण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सनातन धर्म इंटर कॉलेज परिसर में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भारतीय मांझे से पतंग उड़ाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया और आमजन से अपील की कि वे चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें। वक्ताओं ने कहा कि चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है, जिससे अब तक कई लोगों, पशु-पक्षियों की मौत हो चुकी है।
इस अवसर पर वाराणसी के मंडलायुक्त से मांग की गई कि चाइनीज मांझे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा शहर में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि लोगों में डर पैदा हो और इस अभियान को सफल बनाया जा सके।संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि चाइनीज मांझे के खिलाफ यह अभियान जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि आम लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

.jpeg)
