आईएमए बनारस शाखा की नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बनारस शाखा की नवगठित कार्यकारिणी ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया। लहुराबीर स्थित आईएमए सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित डॉ. अनुराग टंडन ने अध्यक्ष एवं डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने मानद सचिव पद की शपथ ली।

मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आईएमए बनारस शाखा उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी शाखा है और देशभर में इसकी विशिष्ट पहचान है।अध्यक्ष डॉ. अनुराग टंडन ने कहा कि ब्लड बैंक सहित आईएमए की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। वहीं सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सात मंजिला भवन के निर्माण प्रस्ताव की जानकारी दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अकादमिक गतिविधियों को मजबूत करने और प्रत्येक माह सीपीआर वर्कशॉप आयोजित करने की बात कही।कार्यक्रम में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post